ठाठा में दंपती की गोली मार कर हत्यामानसी के रिटायर बांध के पास की घटनाभूमि विवाद में सेवानिवृत्त रेलकर्मी व उनकी पत्नी को मौत के घाट उतारापुत्र के बयान पर चार नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी फोटो है. 1 मेंकैप्सन. रोते-बिलखते परिजन प्रतिनिधि, मानसी (खगड़िया) थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी व उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर-12 में रेलवे रिटायर बांध के पास 66 वर्षीय गणेश यादव अपनी पत्नी पाबो देवी के साथ बासा पर सोये थे. देर रात अपराधियों ने गणेशी को दो तथा उनकी पत्नी पाबो देवी को तीन गोलियां मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हथियार बंद अाधा दर्जन अपराधी पहुंचे थेशनिवार की सुबह से ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृत दंपती के पुत्र कैलाश यादव के बयान पर मामला दर्ज किया है. कैलाश ने बताया की पिता और मां बासा पर सो रहे थे. देर रात गोली चलने की आवाज सुन कर उसने खिड़की से झांक कर देखा तो हथियारों से लैस आधा दर्जन लोग भाग रहे थे. उन्होंने भाग रहे लोगों में से चार को पहचान लिया. शेष लोग हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले. उनके जाने के बाद मैं बाहर आया, तो देखा मां और पिताजी खून से लथपथ मृत पड़े हैं. मैंने चिल्लाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष आरके रंजन ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर हत्या होने की संभावना है. मृत दंपती के पुत्र कैलाश के बयान पर चार नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
ठाठा में दंपती की गोली मार कर हत्या
ठाठा में दंपती की गोली मार कर हत्यामानसी के रिटायर बांध के पास की घटनाभूमि विवाद में सेवानिवृत्त रेलकर्मी व उनकी पत्नी को मौत के घाट उतारापुत्र के बयान पर चार नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी फोटो है. 1 मेंकैप्सन. रोते-बिलखते परिजन प्रतिनिधि, मानसी (खगड़िया) थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा पंचायत में शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement