17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का रास्ता साफ

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का रास्ता साफ नियोजित शिक्षकों की होगी प्रोन्नति परबत्ता. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता साफ होने लगा है. शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस संबंध में वरीयता सूची बनाने का आदेश जारी किया है. डीपीओ के आदेश पत्रांक 2489, पांच दिसंबर के अनुसार […]

स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का रास्ता साफ नियोजित शिक्षकों की होगी प्रोन्नति परबत्ता. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता साफ होने लगा है. शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस संबंध में वरीयता सूची बनाने का आदेश जारी किया है. डीपीओ के आदेश पत्रांक 2489, पांच दिसंबर के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के नियोजित पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों को योगदान की तिथि तथा अप्रशिक्षित में नियोजित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान प्राप्ति की तिथि के आधार पर प्रखंड स्तर पर 12 वर्षों की संतोषजनक सेवा के बाद अगले नियत वेतन में प्रोन्नति दी जायेगी. प्रोन्नति के फलस्वरुप इस ग्रेड के शिक्षक अपने ही ग्रेड में रहेंगे. इसके अलावा प्रखंड के स्नातक शिक्षकों के पचास प्रतिशत पदों को पंचायत एवं प्रखंड शिक्षक के बेसिक ग्रेड में आठ वर्षों के संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की प्रोन्नति से भरा जायेगा. प्रोन्नति के लिए प्रखंड स्तर पर स्नातक योग्यताधारी पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों की संयुक्त वरीयता सूची तैयार करने का प्रावधान है. डीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर वरीयता सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें