12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मिला स्वास्थ्य प्रशक्षिण

बच्चों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण फोटो – 17कैप्सन – जांच करते चिकित्सक व अन्यसरायगढ़ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को मध्य विद्यालय वैसा परिसर में छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डा मो अमजद ने बच्चों को जन्म के समय से मौजूद दोष, कमियां, विभिन्न बीमारी, विकास में विलंब […]

बच्चों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण फोटो – 17कैप्सन – जांच करते चिकित्सक व अन्यसरायगढ़ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को मध्य विद्यालय वैसा परिसर में छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डा मो अमजद ने बच्चों को जन्म के समय से मौजूद दोष, कमियां, विभिन्न बीमारी, विकास में विलंब व नि:शक्तता आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. डॉ अमजद ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छह से 18 आयु वर्ग के छात्र – छात्राओं को स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 38 तरह के बीमारियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें जन्मजात मोतियाबिंद, रक्त चाप, हृदय रोग, दृष्टिहीनता, बहरापन, कटे ओठ व तालू , विकृत पैर रचना, मानसिक मंदता सहित अन्य बीमारियां शामिल हैं. बताया कि रोगियों की पहचान कर उनका इलाज स्थानीय पीएचसी व सदर अस्पताल में किया जायेगा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हंस लाल साह ने कहा कि विद्यालय में नामांकित 641 छात्रों का स्वास्थ्य कार्ड भी तैयार किया जा रहा है. इस अवसर पर फार्मासिस्ट प्रियंका कुमारी, एएनएम वीणा कुमारी सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिका व छात्र – छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें