चिकित्सक-आशा प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित प्रभात खबर इम्पेक्ट ———एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम करेगी पूरे मामले की जांच मामला आशा द्वारा चौथम पीएचसी के प्रभारी को बंधक बना कर हंगामे का चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आशा में भड़का था गुस्सा शनिवार को आक्रोशित आशा ने अतिरिक्त प्रभार देख रहे प्रभारी को कमरे में तीन घंटे तक रखा था बंद हंगामा बाद पहुंचे सीओ के सामने आशा ने पीएचसी प्रभारी पर लगाये थे कई आरोप प्रसव में कमीशन से लेकर ऑपरेशन थियेटर में भी ज्यादती करने के खिलाफ फूटा था गुस्सा प्रति प्रसव कमीशन खोज रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तीन वर्षों से आशा के लंबित प्रोत्साहन राशि के पेमेंट के एवज में अवैध राशि उगाही की शिकायत ——————–जब कोई पेमेंट ही नहीं किये हैं तो कमीशन किस बात मांगेंगे. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप मनगढंत हैं. चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक चिकित्सक ने अपनी मर्जी चलाने के लिये यह सब कराया है. – डॉ अरुण कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रभारी चौथम पीएचसी. ————–तीन साल लंबित प्रोत्साहन राशि के पेमेंट के लिये पीएचसी प्रभारी 50 हजार रुपये रकम की मांग कर रहे हैं. कहते हैं पेमेंट के लिये पैसा देना पड़ेगा. अब भला उनको हमलोग पैसा कहां से देंगे. हंगामा के वक्त पहुंचे थानाध्यक्ष को लिखित रुप से पीएचसी प्रभारी की शिकायत की गयी है.- अनुपम कुमारी, आशा कार्यकर्ता चौथम प्रखंड —————–प्रभात खबर मंे छपी खबर पर एसीएमओ के नेतृत्व मंे तीन चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है. जो पूरे मामले की जांच कर सात दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. – डॉ राजेन्द्र प्रसाद, प्रभारी सिविल सर्जन —————-शनिवार को चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य कंेद्र के अतिरिक्त प्रभार देख रहे गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह को बंधक बना कर हंगामा करने के मामले में आशा कायकर्ताओं से लिखित आवेदन मांगा गया है. पूरे मामले की सूचना एसडीओ सहित वरीय अधिकारियों को मौखिक रुप से दे दी गयी है. आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी प्रभारी पर कमीशन मांगने सहित आधा दर्जन आरोप लगाये हैं. – निशांत कुमार, सीओ, चौथम ————डॉ अरुण कुमार सिंह का विवादों पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी और जगहों के सरकारी अस्पताल मंे रहते इन पर कई आरोप लगाते हुए हंगामा हो चुका है. शनिवार को चौथम पीएचसी प्रकरण में एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सकांे की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. ———————खगडि़या. बीते शनिवार को चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त प्रभार देख रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार को बंधक बना कर हंगामा मामले की जांच के लिये टीम का गठन कर दिया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने एसीएमओ डॉ मीरा सिंह के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की टीम को सात दिनों के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बता दें कि वर्तमान में चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य का अतिरिक्त प्रभार देख रहे गोगरी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह को आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तीन घंटे तक कमरे में बंद रख जोरदार हंगामा किया था. सीओ व थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. ———-पेमेंट मंे मांग रहे 50 हजार कमीशन आशा कार्यकर्ताओें ने हंगामा के वक्त पहुंचे चौथम सीओ निशांत कुमार व थानाध्यक्ष के सामने डॉ अरुण कुमार सिंह पर प्रति प्रसव अवैध उगाही कर देने सहित लंबित पेमेंट के एवज में कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. एक आशा कार्यकर्ता ने बताया कि करीब चार महीने से चौथम का प्रभार देख रहे डॉ सिं ह कहते हैं 50 हजार रुपये कमीशन जमा करने के बाद ही पेमेंट होगा. इसी कमीशन के चक्कर में तीन साल से पेमंेट का फंसा कर रखा गया है. ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद प्रति प्रसव अवैध उगाही का दबाव दिया जाता है. बता दें कि चौथम प्रखंड में कुल 136 आशा कार्यकर्ताओ को बीते तीन वर्षों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ———————-
चिकत्सिक-आशा प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित
चिकित्सक-आशा प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित प्रभात खबर इम्पेक्ट ———एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम करेगी पूरे मामले की जांच मामला आशा द्वारा चौथम पीएचसी के प्रभारी को बंधक बना कर हंगामे का चौथम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आशा में भड़का था गुस्सा शनिवार को आक्रोशित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement