खगड़िया : परबत्ता थाना क्षेदत्र के परबत्ता बाजार में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग करने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक व्यवासयी को गिरफ्तार किया. एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में परबत्ता बाजार में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अवैध गैस रिफिलिंग करने वाले मंजूर बैठा को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही उसकी दुकान से भरे हुए छह गैस सिलिंडर व रिफिलिंग करने वाले उपकरण को जब्त कर लिया गया. एमओ मंजीत माहेश्वरी के आवेदन पर परबत्ता थाने में उक्त व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग के कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.