इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज किसके सिर सजेगा ताज, किसका होगा पत्ता साफ, आज होगा फैसला मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी, 8 बजे से शुरू होगी गिनतीप्रत्येक विधानसभा के लिये बनाये गये 14 टेबल पर होगी मतगणना पोस्टल बैलेट की गिनती निवार्ची पदाधिकारी के टेबल पर होगी मतगणना कैंपस के 100 मीटर के दायरे में वाहनों का प्रवेश वर्जित बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर रहेंगे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम प्रत्येक मतगणना हॉल के लिये कंटीले तार से बनाया गया घेरा कंटीले तार के घेरे तक पहुंचने से पहले तीन स्थानों पर होगी चेकिंग प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच गणन अभिकर्ता को दूसरे टेबल पर जाने पर प्रतिबंध मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल सहित ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग पर पाबंदी प्रत्येक घंटे हुई गिनती की घोषणा के लिये अधिकारी प्रतिनियुक्त विजय जुलूस की देखरेख के लिये तीन गश्ती दल की तैनाती मतगणना कक्ष मंे प्रवेश नहीं करेंगे प्रेस प्रतिनिधि, बनाया मीडिया कोषांग खगडि़या. इंतजाम की घड़ी खत्म हुई. आज सुबह के आठ बजे से बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर वोट की गिनती शुरू हो जायेगी. किसके सिर सजेगा ताज, किसका होगा पत्ता साफ इसका फैसला आज हो जायेगा. मतगणना की तैयारी कर ली गई है. 8 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ होगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 14-14 टेबल बनाये गये हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती निवार्ची पदाधिकारी के टेबल पर होगी. शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल के सौ मीटर के भीतर डीएपी की तैनाती की गई है. इस घेरे के भीतर सभी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होगी. सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र के आधार पर ही इस घेरे के भीतर लोग जा जायेगें. सौ मीटर के भीतर वाहन के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाई गई है. वहीं द्वितीय एवं मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर बनाया गया है. इस घेरे में स्टेट की पुलिस की तैनाती की गई है. यहां लोगों की जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जायेगा. तृतीय घेरे पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. मतगणना कक्ष के भीतर मोबाइल, आई पेड, लैपटॉप के साथ प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाई गई है. मतगणना हॉल के भीतर गणन सहायक, गणन पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑवजार्बर, प्रेक्षक, निर्वाचन कर्तव्य से संबंधित लोक सेवक तथा अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता को जाने की अनुमति दी गई है. संपूर्ण मतगणना की वीडियो ग्राफी कराई जायेगी. कार्मिक कोषांग को वीडियोग्राफर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मतगणना स्थल पर चिकित्सा, पेयजल की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को एक मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है. डीएम साकेत कुमार ने एसडीओ को मतगणना अवधि के दौरान धारा 144 लगाने का निर्देश दिया गया है. मतगणना परिसर में धुम्रपान के उपयोग पर रोक लगाई गई है. 20 जगहों पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्तिमतगणना के दिन विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के अलग-अलग बीस जगहों पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उप निर्वाचन पदाधिकारी विपीन कुमार ने बताया कि मतगणना हॉल एवं उसके आस-पास 9 जगहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके अलावे बाजार समिति के दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी एवं उत्तरी भाग में बलुआही बस स्टैंड, पश्चिमी ़ढ़ाला से बखरी बस स्टैंड तक, सन्हौली चॉक, डोमनिया चौक, परिसदन, प्रशासनिक भवन, एनएच 31 सहित कुछ महत्पूर्ण जगहों पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त किया गया है.
इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज
इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज किसके सिर सजेगा ताज, किसका होगा पत्ता साफ, आज होगा फैसला मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी, 8 बजे से शुरू होगी गिनतीप्रत्येक विधानसभा के लिये बनाये गये 14 टेबल पर होगी मतगणना पोस्टल बैलेट की गिनती निवार्ची पदाधिकारी के टेबल पर होगी मतगणना कैंपस के 100 मीटर के दायरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement