थानाक्षेत्र के रुक्मिणीया दिघौन में संदेह के आधार पर धराया आरोपी
बेलदौर: थानाक्षेत्र के रुक्मिणीया दिघौन में ग्रामीणों ने एक युवक को लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मुरली पचौत निवासी छठु चौधरी 32 वर्षीय पुत्र छंगुरी चौधरी को स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर धर दबोचा व पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली, तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रुकमिणिया गांव में छिपा हुआ था. ग्रामीणों को जब शंका हुई, तब पकड़ कर उसकी पिटाई की व पुलिस के हवाले कर दिया. घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया.
इलाज के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया कि आज सुबह वह ग्रामीण निर्मल यादव के साथ खेती के काम के लिए मजदूर की तलाश में पड़ोस के गांव रुकमिणिया गया था. मामले की छानबीन के दौरान डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. गिरफ्तार आरोपी पर थाने में पूर्व से भी मामला दर्ज है. युवक के आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है .