खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र गांव स्थित बीएसएनएल के उपकेंद्र से पुलिस ने लोडेड कारबाइन व मैगजीन बरामद किया है. मौके से बीएसएनएल उपकेंद्र में काम करने वाले कर्मी फरार हो गये.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएनएल उपकेंद्र माड़र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त उपकेंद्र के अलमीरा से एक बैग बरामद किया गया. बैग में लोडेड कारबाइन व दो खाली मैगजीन, नाइन एमएम पिस्टल का मैगजीन बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उपकेंद्र के अलमीरा में आरसीएम लिखा हुआ बैग बरामद किया गया. बैग में कारबाइन व मैगजीन बरामद किया गया है. साथ ही टावर परिसर में लगे एक बाइक बीआर34जे/0358 बरामद किया गया. पुलिस के पहुंचते ही उपकेंद्र के कर्मी माड़र निवासी मदन पोद्दार का पुत्र कालीचरण पोद्दार फरार हो गया.
इधर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में शामिल पुलिस को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फरार कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उक्त मामले में संलिप्त लोग बख्शे नहीं जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि जिले में अपराधियों द्वारा स्थानीय लोगों की सांठ गांठ से अवैध तरीके से आर्म्स को इधर से उधर किया जाता है. पुलिस को कई बार सफलता मिल चुकी है.