12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों के बीच इवीएम का किया गया वितरण

खगड़िया : बाजार समिति के प्रांगण में रविवार को मतदान कर्मियों के बीच इवीएम का वितरण किया गया. इवीएम देने से पहले जिलाधिकारी साकेत कुमार ने उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वच्छ तथा भय मुक्त मतदान कराना है. उन्होंने कहा कि भय मुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने […]

खगड़िया : बाजार समिति के प्रांगण में रविवार को मतदान कर्मियों के बीच इवीएम का वितरण किया गया. इवीएम देने से पहले जिलाधिकारी साकेत कुमार ने उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वच्छ तथा भय मुक्त मतदान कराना है.

उन्होंने कहा कि भय मुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने में सभी कर्मियों व पदाधिकारियों का योगदान महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि जिले के चारों विधानसभा अलौली, खगडि़या,बेलदौर, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लिए इवीएम तथा वीवी पैट का वितरण मतदान कर्मियों के बीच किया गया.

वीवी पैट का उपयोग सिर्फ खगडि़या विधानसभा क्षेत्र में किया जाना है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 949 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें 49 सहायक मतदान केंद्र के लिए 205 पीसीसीपी के बीच इवीएम का वितरण किया गया.

इवीएम वितरण के लिए बाजार समिति के प्रांगण में चार अलग अलग काउंटर बनाये गये थे. प्रत्येक काउंटर पर एक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद थे. इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को टॉल फ्री नंबर 18003456393 तथा कंट्रोल रूम का नंबर 06244/223622 पर सूचना देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें