बेलदौर :स्थानीय गांधी इंटर हाइस्कूल में मंगलवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें प्रखंड के हाइस्कूल के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कोसी हाइस्कूल पनसलवा, आदर्श हाइस्कूल पिरनगरा, रुकमिणी गुप्त कन्या हाइस्कूल बेलदौर एवं गांधी हाइस्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के तहत मतदाता जागरुकता से संबंधित निबंध, पेंटिंग एवं क्विज का आयोजन किया गया. इसमें अव्वल आए प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया.
निबंध प्रतियोगिता में अंकित कुमार, राजकिशोर कुमार एवं अनु कुमारी, पेंटिंग्स में मुन्नी, दिव्या एवं ब्यूटी तथा क्वीज में अन्नु, हरिओम कुमार एवं अनिशा कुमारी को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया. इस मौके पर बीईओ शंकर साह के अलावा संबंधित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे.