19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रेनें रद्द, कई का विलंब से परिचालन

दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस के 12 डिब्बे गुलजारबाग में हुए बेपटरी खगड़िया: पटना के गुलजारबाग में 13248 डाउन दानापुर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का व्यापक असर खगड़िया जंकशन पर भी बुधवार को दिखा. दुर्घटना के कारण दो ट्रेनें रद्द रही, जबकि कई का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर-सहरसा 23226, 23225 […]

दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस के 12 डिब्बे गुलजारबाग में हुए बेपटरी

खगड़िया: पटना के गुलजारबाग में 13248 डाउन दानापुर-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का व्यापक असर खगड़िया जंकशन पर भी बुधवार को दिखा. दुर्घटना के कारण दो ट्रेनें रद्द रही, जबकि कई का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर-सहरसा 23226, 23225 अप व डाउन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया.

बताया जाता है कि दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस की 12 बागी गुलजारबाग में बेपटरी हो गयी. जिस कारण रेलवे ने दोनों ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया. वहीं 12488 सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे,14084 महानंदा एक्सप्रेस, 12506 नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से चली. रेल यात्री ट्रेन के इंतजार में परेशान दिखे.

कुछ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया गया. लेकिन दूर दराज सफर करने वाले यात्री,जो समय से स्टेशन पर आ गये थे, उन्हें ट्रेन का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि वे लोग सुबह से ही ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कोई गाड़ी नहीं आ रही है. जिस कारण वे लोग काफी परेशान हैं. जबकि कई यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर भोजनालय बंद रहने के कारण उन लोगों को स्टेशन पर स्वच्छ भोजन भी नहीं मिला. वहीं लोगों ने शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की.

एसएस ने कहा

स्टेशन अधीक्षक (एसएस) अशोक कुमार ने बताया कि दानापुर-कामाख्या एक्सप्रेस के 12 बागी के बेपटरी हो जाने के कारण कई गाड़ियां विलंब से चल रही हैं. जिसका उन्हें खेद है. उन्होंने स्टेशन पर सभी व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किये जाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें