प्रभात खबर ने भी 14 जुलाई को जब इस मामले को उठाया, तो बीडीओ डॉ कुंदन ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पर, अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. शैक्षणिक रूप से समृद्ध इस गांव में किसी ने भी न तो आज तक इस पर ध्यान दिया न ही इसे ठीक करने की कोशिश की. दरअसल गांव के ही एक वीर सपूत कारगिल युद्ध के अमर शहीद अरविंद झा के सम्मान में ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय परिसर में उनकी एक मूर्ति स्थापित की है. इस मूर्ति के सामने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया है. जो लगाये जाने के बाद से आज तक उतारा ही नहीं गया. इस दौरान मौसम की मार ङोलते हुए झंडा फट भी गया है. झंडे के ठीक सामने मवि मुरादपुर है, पर किसी शिक्षक का भी इसपर ध्यान नहीं है.
Advertisement
गोलीकांड मामले में शिक्षक पुत्र की कार जब्त, जाने-अनजाने में हो रहा तिरंगे का अपमान
परबत्ता: प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय मुरादपुर के मैदान में कई वर्षो से दिन-रात फहर रहे राष्ट्रध्वज के मामले में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री की सूचना पर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगा. मुरादपुर में ग्रामीणों द्वारा जाने-अनजाने में राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है. यह एक […]
परबत्ता: प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय मुरादपुर के मैदान में कई वर्षो से दिन-रात फहर रहे राष्ट्रध्वज के मामले में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री की सूचना पर भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगा. मुरादपुर में ग्रामीणों द्वारा जाने-अनजाने में राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है. यह एक -दो दिनों से नहीं, बल्कि वर्षों से हो रहा है.
उपचुनाव प्रचार के लिए गये थे मंत्री
पिछले अगस्त में परबत्ता विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के लिए मुरादपुर गांव पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की नजर जब इस झंडे पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत ही मोबाइल फोन से जिला स्तर के पदाधिकारियों को इस बाबत सूचित किया. पर, मंत्री जी के जाने के बाद बात वहीं की वहीं रह गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement