ग्रामीणों ने दिया एमओ को आवेदन, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 तथा 17 के दर्जनों लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की शिकायत दर्ज कराते हुए जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण राजीव रंजन, जिच्छू मंडल, महेश मंडल, रीता देवी, विष्णुदेव मंडल, शंभु दास, सागर राय, सुधीर ठाकुर, रामबहादुर मालाकार, पूनम देवी समेत सौ लोगों के हस्ताक्षर से एमओ को दिये गये आवेदन में डीलर वेदानंद चौधरी पर जून में खाद्यान्न का वितरण नहीं कर बाजार में बेच देने का आरोप लगाया गया है. आवेदकों का कहना है की डीलर द्वारा उन्हें स्पष्ट कह दिया गया है कि जून महीने का राशन नहीं मिलेगा. इस आवेदन में उल्लिखित आरोपों का समर्थन पंचायत की मुखिया विमला देवी तथा वार्ड सदस्य प्रमोद मंडल ने भी किया है. इस बारे में एमओ मनजीत महेश्वरी ने बताया कि ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध आवेदन दिया है. डीलर ने पूछताछ में बताया है कि अभी उठाव नहीं होने के कारण जून के खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है. सभी अभिलेख देख कर विस्तृत जांच के बाद दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जायेगी.
डीलर पर एक महीने का खाद्यान्न बेचने का आरोप
ग्रामीणों ने दिया एमओ को आवेदन, कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 तथा 17 के दर्जनों लोगों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की शिकायत दर्ज कराते हुए जांच एवं कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीण राजीव रंजन, जिच्छू मंडल, महेश मंडल, रीता देवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement