13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीजी के संदेश आज भी प्रासंगिक

गांधी जी कभी भी हिंसा और कायरता को नहीं अपनाया: डीएम खगड़िया: भारत जैसे महान देश में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा बापू का जन्म दिवस भारतीय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय सभागार में बापू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने […]

गांधी जी कभी भी हिंसा और कायरता को नहीं अपनाया: डीएम

खगड़िया: भारत जैसे महान देश में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस तथा बापू का जन्म दिवस भारतीय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय सभागार में बापू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि देश के कुछ संकुचित मानसिकता के लोग बापू के महत्व को नहीं समझते हैं. राष्ट्रपिता ने देश को सब कुछ दिया जो हर किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि गांधी जी कभी भी हिंसा और कायरता को नहीं अपनाया. डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1893 में दक्षिण अफ्रीका से स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत की और बिहार जैसे प्रदेश के 1930 में चंपारण से नमक सत्याग्रह की शुरुआत की . गांधीजी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं. उक्त अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता सियाराम सिंह, गौतम पासवान, सुशील कुमार डीपीआरओ दिलीप सरकार के अलावा दर्जनों कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, गांधी जयंती के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल शौर्य ने बुधवार को विभिन्न मांगों के समर्थन को लेकर विकास सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया. एक दिवसीय सत्याग्रह के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के वीरवास बांध पर गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. विकास सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य सर्किल नंबर 1 में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल एवं यातायात की मांग जिलाधिकारी से की गयी.

श्री शौर्य ने बताया कि वर्षो से उपेक्षित गोगरी अनुमंडल के सर्किल नंबर 1 विकास से वंचित रहा है जिसके लिए अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने बताया कि बीरवास एवं कमरी के बीच कोसी नदी पर सड़क पुल के निर्माण होने से जिले समेत भागलपुर व मधेपुरा जिले के लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए आगामी 13 दिसंबर को वीरवास कोसी नदी के किनारे से जल भर कर जिले के सभी गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागृत किया जायेगा.

उक्त जल सत्याग्रह जिले के सभी गांवों का भ्रमण कर जिलाधिकारी को जल समर्पित करेगा.

डीएवी में भी मनी जयंती

खगड़िया. श्यामलाल डीएवी स्कूल के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज आचरण और आदर्श लुप्त होता जा रहा है.

राष्ट्रपिता ने अपने सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में आदर्श और आचरण को स्थापित किया. वे जब तक किसी चीज को अपने आचरण में नहीं उतार लेते थे तब तक किसी को उपदेश नहीं देते थे किंतु आज आचरण में उतारने वाले कम और उपदेशक अधिक हो गये हैं. वहीं नीलेश कुमार चौबे ने कहा कि गांधी का दर्शन आज भी सवर्था प्रासंगिक और अनुकरणीय है. गांधी के रास्तों पर चल कर ही दुनियां अमन और शांति के साथ रह सकती है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा सत्य और अहिंसा के देश को स्वतंत्रता दिलायी. उन्होंने सपना देखा था देश इसी रास्ते पर चल कर आगे बढ़ेगा. विश्वनाथ ने कहा कि गांधी साम्राज्यवाद के तमाम षडयंत्रों को सार्वजनिक कर चुके थे. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह ने किया.

��्रशासनिक विभाग के आला अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें