17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को खीर खिला मुंह जुठा कराया

अलौली. समेकित बाल विकास परियोजना के बैनर तले बुधवार को हरिपुर पंचायत में अन्न परासन कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र हरिपुर में पंचायत स्तर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं, सहायिकाओं एवं बच्चों के बीच मुखिया मीरा सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में छह माह तक के बच्चों […]

अलौली. समेकित बाल विकास परियोजना के बैनर तले बुधवार को हरिपुर पंचायत में अन्न परासन कार्यक्रम आयोजित किया गया. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र हरिपुर में पंचायत स्तर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं, सहायिकाओं एवं बच्चों के बीच मुखिया मीरा सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में छह माह तक के बच्चों को कटोरी चम्मच से खीर खिला कर मुंह जुठा कराया गया. मुखिया मीरा सिंह ने बताया कि उपरी आहार एवं साफ सफाई के महत्व हम सभी के लिए आवश्यक हैं. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष रूप से जानकारी दी गयी है. हरिपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह ने अन्नप्राशन कार्यक्रम की महत्ता पर विशेश जानकारी देते हुए बच्चो की कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जानकारी विस्तार पूर्वक की. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर एवं साफ सुथरी व्यवस्था से ही सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है. होनहार बच्चे ही देश के भविष्य हैं. उक्त अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल शर्मा, डॉ प्रेम कुमार, मनोज शर्मा, हरिनंदन सिंह, माला झा आदि सेविकाओं ने अपना विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें