मौके पर एसडीओ संतोष कुमार तथा एसडीपीओ संजय झा ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, शनिवार को ट्रक के चालक ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने ट्रक को पहले ही जब्त करलिया था. लोगों ने कहा कि जब तक महेशखूंट चौक स्टैंड बना रहेगा, तब तक घटनाएं होती रहेंगी. लोगों ने एसडीओ से सड़क पर से वाहनों के खुलने पर रोक लगाने की मांग की. एसडीओ ने कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया.
ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत
महेशखूंट: थाना क्षेत्र के एनएच-107 पर शुक्रवार देर रात ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. जाम के कारण लोगोंको भारी परेशानी हुई. मृत छात्र की पहचान राजधाम गांव निवासी आदर्श सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. […]
महेशखूंट: थाना क्षेत्र के एनएच-107 पर शुक्रवार देर रात ट्रक से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. जाम के कारण लोगोंको भारी परेशानी हुई. मृत छात्र की पहचान राजधाम गांव निवासी आदर्श सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है.
ट्रक चालक ने किया सरेंडर : हादसा तब हुआ, जब वह अपने घर जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलिंडर लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. इससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-107 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement