इसी बीच जब दूसरे पक्ष के चानो चौधरी व धर्मपाल चौधरी को इस बात की सूचना मिली तो वे लोग अपने पक्ष के लोगों के साथ उसे रोकने के लिए पहुंचा. इसी में दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो गयी. जिसमें महोदव चौधरी घायल हो गये.
घायल अवस्था में उन्हें परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. इधर, चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने घायल के फर्द बयान को कलमबद्ध करते हुए चौथम पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.