30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं की बाली से दाना गायब

बेलदौर: प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत अंतर्गत सोनेपार बहियार में लगी गेहूं फसल के बाली से दाना गायब देख किसान के चेहरे का रंग उड़ गये. इसके बाद किसानों ने कई बार कई बाली को तोड़ कर उसे मसला लेकिन किसी में भी दाना नहीं पाया. बोबिल के रहने वाले किसान निवासी किसान धीरेंद्र प्रसाद […]

बेलदौर: प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत अंतर्गत सोनेपार बहियार में लगी गेहूं फसल के बाली से दाना गायब देख किसान के चेहरे का रंग उड़ गये. इसके बाद किसानों ने कई बार कई बाली को तोड़ कर उसे मसला लेकिन किसी में भी दाना नहीं पाया. बोबिल के रहने वाले किसान निवासी किसान धीरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ हुई इस घटना की खबर जैसे ही क्षेत्र के किसानों को सुनी.

इसके बाद सभी किसान अपने-अपने खेत की तरफ जा पहुंचे तथा फसल की जांच करने लगे. किसानों ने स्थानीय मुखिया बह्नादेव पासवान, किसान सलाहकार विनोद पासवान समेत अन्य किसानों को मामले से अवगत कराया. इस संबंध में मुखिया ने बताया कि प्रत्येक गेहूं बाली दानाविहीन है.

किसान धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो एकड़ खेत में गेहूं बोया था. पर्याप्त मात्र में खाद व सिंचाई कर खेत की काफी देखरेख की गयी थी, लेकिन परिणाम ने सबको चौका दिया. दो एकड़ खेत में 10-12 मन गेहूं होना भी संभव नहीं लग रहा है. किसान श्री सिंह ने बताया कि गांव के निजी दुकान खुशी खाद बीज केंद्र से गेहूं की उन्नत किस्म आरके सुपर खरीदा था. दुकानदार ने 50-60 मन प्रति बीघा ऊपज का सब्जबाग दिखाकर बीज दिया था. खेती मे 10 हजार रुपये प्रति बीघा खर्च कर केसीसी से उठाये गये ऋण की पुरी राशि खेती मे झोक दिया, लेकिन जब फसल पककर तैयार हुआ तो उसमें दाना ही गायब था.
किसान ने मामले से बीएओ आशुतोष कुमार को अवगत कराया. इसके बाद किसान सलाहकार ने खेत मे जाकर गेहूं बाली की जांच की. यही हाल गांव के गुनेश्वर शर्मा व मणिकांत महतो का है. उन्होंने स्थानीय बाजार के लाइसेंसी दुकान से बीज खरीदकर 10-10 कट्ठा खेत में गेहूं की खेती की थी लेकिन बाली में दाना नहीं आने से मायूस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें