खगडि़या. निलंबित राजस्व कर्मचारी राजपति पासवान तथा पंचायत सचिव कृष्ण नंदन प्रसाद को जिला कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने राजस्व कर्मचारी को जिला राजस्व शाखा में तथा पंचायत सचिव को जिला पंचायती राज कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पूर्व ही हल्का संख्या एक के राजस्व कर्मचारी को एक किसान के जमीन की रसीद नहीं काटने तथा पंचायत को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि का वितरण नहीं करने के कारण डीएम ने इन दोनों कर्मी को निलंबित किया था. इन दोनों कर्मियों के विरुद्ध जनता दरबार में लोगों ने शिकायत की थी. इस पर गंभीरता से लेते हुए डीएम राजीव रोशन ने इन्हें निलंबित करते हुए उक्त कार्यालय में योगदान करने को कहा है.
निलंबित केसी व सचिव जिला में करेंगे योगदान
खगडि़या. निलंबित राजस्व कर्मचारी राजपति पासवान तथा पंचायत सचिव कृष्ण नंदन प्रसाद को जिला कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने राजस्व कर्मचारी को जिला राजस्व शाखा में तथा पंचायत सचिव को जिला पंचायती राज कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पूर्व ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement