खगड़िया: गोगरी के बहादुरपुर गांव में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में राष्ट्रीय महिला बिग्रेड व दुर्गा दस्ता से जुड़ी महिलाओं ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पहले दुर्गा दस्ता के सदस्यों ने नगर का भ्रमण कर नारे लगाये.
सदस्यों ने बंद करों छेड़खानी सहित कई नारे लगाये. जुलूस स्टेशन परिसर से निकल कर नगर का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा.
समाहरणालय के समीप सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए बिग्रेड की वरिष्ठ नेत्री सावित्री देवी एवं मीरा कुमारी ने कहा कि राटन गांव में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की घटना संपूर्ण नारी समाज की आत्मा को झकझोर दिया है. सभा को मीरा देवी, रीणा देवी, रूणा देवी, रूकमिणी देवी, ललिता देवी, अनिता देवी, खुशबू कुमारी, मीरा कुमारी ने संबोधित किया.