किसानों के बीच यूरिया का हुआ वितरणफोटो-प्रतिनिधि, गोगरीयूरिया के वितरण के दौरान बीते गुरुवार को हुए हंगामे के बाद यूरिया वितरण को लेकर विभाग व अधिकारी काफी सजग नजर आ रहे हैं. लगातार यूरिया का वितरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ की जा रही है. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया गया, जिसे लेकर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में किसानों को यूरिया उपलब्ध करायी गयी. सोमवार को शेरचकला, वासुदेवपुर, रामपुर आदि पंचायतों के किसानों मतदाता पहचानपत्र के साथ लंबी कतार में यूरिया को लेने के लिए लंबी कतार में लगे रहे. वहीं बीडीओ रंजीत कुमार, बीएओ राजेश कुमार भी वितरण कार्य के लिए मुस्तैदी से डटे दिखे. मौके पर विभिन्न पंचायतों के छ: सौ किसानों के बीच यूरिया का वितरण किया गया. बीएओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हंगामे को लेकर पंचायत स्तर पर मतदाता पहचानपत्र देने वाले किसानों को एक-एक बोरी यूरिया मुहैया करायी जा रही हैै. अधिक भीड़ होने के कारण यूरिया वितरण अब तीन से चार पंचायतों को एक साथ कर की जा रही है. किसानों के सुविधा के लिए कार्यालय में सूचना बोर्ड पर सूचना व पंचायतों का नाम व वितरण तिथि अंकित की गयी है.
यूरिया को लकर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में उमड़ी किसानों की भीड़
किसानों के बीच यूरिया का हुआ वितरणफोटो-प्रतिनिधि, गोगरीयूरिया के वितरण के दौरान बीते गुरुवार को हुए हंगामे के बाद यूरिया वितरण को लेकर विभाग व अधिकारी काफी सजग नजर आ रहे हैं. लगातार यूरिया का वितरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ की जा रही है. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच यूरिया का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement