चौथम. बीते मंगलवार को असामाजिक तत्वों द्वारा अनाधिकृत रूप से थाना क्षेत्र के करूआ मोड़ एनएच 107 को घंटों जाम के नेतृत्व कर रहे 15 महिला-पुरुष के विरुद्ध चौथम थाना में मामला दर्ज किया है. जाम के दौरान जाम स्थल पर पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया. चौथम थाना में 15 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज में उपेंद्र दास, विभा देवी, रेणुका रानी, पूनम देवी, गुड्डू दास, लडू दास, विगन दास, मोहन दास, सोहन दास, लक्ष्मी देवी, धमेंद्र दास, सुभाष दास सहित सुनील दास को अभियुक्त बनाया गया है.
विदित हो कि विगत मंगलवार को करूआ रूपनी गांव स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय उक्त लोगों ने धान का पुआल रख कर अतिक्रमित किये हुए था, जिसके कारण ग्रामीण युवाओं परिसर में आयोजित वॉलीबॉल खेल में बाधा की स्थिति बन रही थी. ग्रामीण युवाओं ने परिसर में अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए परिसर में रखे पुआल को हटाने लगा.
इस दौरान ग्रामीण युवाओं एवं उक्त अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प हो गयी. उक्त असामाजिक तत्वों ने पुलिस एवं ग्रामीण युवाओं के विरुद्ध एनएच को घंटों जाम रखा. जाम का नेतृत्व कर रहे जदयू के महासचिव प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जदयू के झंडे हाथ में लिए प्रदर्शन कर रहे थे.