11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में लागू होगा बायोमैट्रिक्स एटेंडेंस सिस्टम

खगड़िया: सरकारी कार्यालयों में अब कर्मचारियों व पदाधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी. अब 12 बजे लेट नहीं और तीन बजे भेंट नहीं करेंगे. सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम लागू होने जा रहा है. इससे सभी कार्यालय हाइटेक हो जायेंगे. सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम लागू होने से कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कार्यालय अवधि […]

खगड़िया: सरकारी कार्यालयों में अब कर्मचारियों व पदाधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी. अब 12 बजे लेट नहीं और तीन बजे भेंट नहीं करेंगे. सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम लागू होने जा रहा है. इससे सभी कार्यालय हाइटेक हो जायेंगे.
सभी कार्यालयों में बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम लागू होने से कर्मचारियों व पदाधिकारियों को कार्यालय अवधि में कार्यालय आना पड़ेगा और कार्यालय की अवधि खत्म होने पर ही वे कार्यालय छोड़ सकेंगे.

बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम से यह पता चल जायेगा कि कौन कर्मी किस तारीख को कितने बजे कार्यालय आये और कार्यालय छोड़े. बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम पर कर्मी फिंगर प्रिंट से अपनी उपस्थिति कार्यालय में दर्ज कारायेंगे.

क्या होगा फायदा
आम जनता को अब कार्यालय में किसी कर्मचारी का घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम से लोगों को भी यह पता चल जायेगा कौन कर्मी कार्यालय आये और कौन नहीं. समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कर्मियों को इस सिस्टम के द्वारा आसानी से चिह्न्ति किया जा सकता है या फिर कार्यालय अवधि से पूर्व कार्यालय छोड़ने वाले कर्मियों पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक से दो महीने के अंदर विभिन्न कार्यालयों में बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम लागू हो जायेगा.
क्या है बायोमैट्रिक्स एटेंडेन्स सिस्टम
बायोमैट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली मनोदैहिक और व्यवहार विशेषताओं के आधार पर व्यक्ति को पहचानती है. यह नवीनतम उपस्थिति प्रणाली है. यह प्रणाली अधिक विश्वसनीय माना जाता है. बायोमैट्रिक्स पर फिंगर प्रिंट से उपस्थिति दर्ज करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें