परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालयों में कार्यरत नियोजन प्रखंड शिक्षकों का नवंबर माह का वेतन उनके खातों पर भेज दिया गया है. नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव रवीश कुमार व अध्यक्ष तिरंजय कुमार ने बताया कि जिला स्थापना कार्यालय एवं बैंक के बीच तालमेल के अभाव में विगत एक महीने से यह अटका हुआ था.
इस बीच शिक्षकों की परेशानी को समझने के लिए कोई तैयार नहीं था. संघ के प्रयास के बाद इसका समाधान किया जाना संभव हो सका. बहरहाल अब संघ का अगला कदम पिछला बकाया तथा तत्काल दिसंबर माह का वेतन दिलाना है.