13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की रोशनी : पूनम

मानसी: गांव मे सड़क बन जाने से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. राज्य सरकार सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम कर रही है ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंच सके. उक्त बातें सदर विधायक पूनम देवी यादव ने शनिवार को सैदपुर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना […]

मानसी: गांव मे सड़क बन जाने से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. राज्य सरकार सभी गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम कर रही है ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंच सके.

उक्त बातें सदर विधायक पूनम देवी यादव ने शनिवार को सैदपुर में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रंजीत यादव के घर से मो कुदुस के घर तक पीसीसी सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर कही. जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि जिले में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहा है.

पूर्व विधायक रणवीर यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों को उसका हक नहीं दिया जा रहा है. 11 मक्का क्रय केंद्र की घोषणा कर किसानों को ठगने का काम किया. किसान औने-पौने दामों में मक्का बेचने के लिए विवश है. केंद्र सरकार ने किसानों की सब्सिडी भी गायब कर दी. कार्यक्रम को जिप सदस्य अजीत सरकार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनय वरूण, पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, पूर्व पंसस दीपक कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने की. मौके पर उपमुखिया अजीत कुमार सिंह, सरपंच रामप्रवेश यादव, सोगारथ यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें