17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक के घर में हो रहा गृहयुद्ध

खगड़िया: जदयू विधायक पूनम देवी यादव, उनके पति पूर्व विधायक रणवीर यादव तथा जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव पर पैतृक संपत्ति हड़पने के आरोप में मानसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी पूर्व विधायक रणवीर यादव के छोटे भाई बलवीर चांद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी […]

खगड़िया: जदयू विधायक पूनम देवी यादव, उनके पति पूर्व विधायक रणवीर यादव तथा जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव पर पैतृक संपत्ति हड़पने के आरोप में मानसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

यह प्राथमिकी पूर्व विधायक रणवीर यादव के छोटे भाई बलवीर चांद के आवेदन पर दर्ज की गयी है. मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि कांड संख्या 259/14 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

जबकि दूसरे तरफ पूर्व विधायक रणवीर यादव ने अपने घर पर गोली बारी किये जाने की प्राथमिकी अपने भाई बलवीर चांद पर दर्ज करायी है. मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि पूर्व विधायक के आवेदन पर 260/14 दर्ज की गयी है. दोनों ही मामले की जांच की जा रही है. इधर एएसपी रवि रंजन ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है. जांच में जो भी सही होगा सामने आ जायेगा.

कहते हैं पूर्व विधायक

पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार का कुछ भी नहीं लिया है. दादा जी और पिता जी ने जो खरीदा है, वह वे लेना भी नहीं चाहते हैं. जिनको संपत्ति चाहिए वे सिविल कोर्ट में बंटवारा वाद ला सकते हैं. उनके आवास के आसपास फायरिंग करने से कुछ नहीं मिलेगा. हम तीनों के लिए सरकार ने व्यवस्था कर दिया है. मेरा भरा-पूरा परिवार है. भला मैं कोई संपत्ति क्यों हड़प लूंगा. मेरा एक बेटा बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर है तो दूसरा आइएएस की तैयारी कर रहा है. आगामी चुनाव के मद्देनजर लोग राजनीतिक साजिश कर रहे हैं. मेरे मानसी से पांच छह प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वे 15 दिन पूर्व एसपी को आवेदन दे चुके हैं कि उनके जान को खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें