मानसी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड कर्मी की बैठक बुलायी गयी. इसमें विभिन्न पंचायत के एससी कोटि से इंदिरा आवास के लिए प्राप्त आवेदन के सर्वेक्षण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक तथा विकास मित्रों को सर्वेक्षण का कार्य दिया गया.
बीडीओ सुनील कुमार ने विभिन्न पंचायतों मंे गांव-गांव जाकर प्राप्त आवेदन का अवलोकन करने का निर्देश दिया. एससी वर्ग के कोटे में इंदिरा आवास का लक्ष्य शेष रह जाने के कारण उक्त लोगों से आवेदन लिया गया था. वही एससी वर्ग के लोगों के राशन कार्ड मिला है कि नहीं, उसकी वास्तविक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पंचायत में चल रहे योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. मौके पर बीएओ आशुतोष कुमार, प्रधान सहायक ज्योतिष चंद्र, नाजीर गौतम कुमार, पंचायत सचिव देव कुमार आदि उपस्थित थे.