परबत्ता. प्रखंड में गत दो दिनों से शिक्षक नियोजन का आवेदन स्वीकार करना शुरू हो गया है. सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 22 दिसंबर से आवेदन लिए जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन विभाग में इस बारे में उहा पोह की स्थिति बनी हुई थी. किंतु अब सरकारी निर्देश लिखित रूप में आ जाने पर प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा आवेदन लिया जाने लगा है. आवेदन लेने की प्रक्रिया पंचायतों में अब तक यह शुरू नहीं हो सका है. कई पंचायत सचिवों ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि इस संदर्भ में सच्चाई यह है कि पंचायतों में आवेदन देना आसान नहीं होगा. इसके पीछे कारण यह है कि प्रखंड के 22 में से 10 पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है. इसलिए डाक से भेजे गये आवेदन के भी पहुंच पाने की संभावना कम है. वहीं जिन पंचायतों में पंचायत भवन हैं. उसमें पंचायत सचिव नियमित रूप से रहते हैं. ऐसे में पंचायतों में आवेदन देना आसान नहीं होगा, जबकि पंचायतों में 73 रिक्तियां उपलब्ध है.
पंचायतों में नहीं शुरू हुई नियोजन प्रक्रिया
परबत्ता. प्रखंड में गत दो दिनों से शिक्षक नियोजन का आवेदन स्वीकार करना शुरू हो गया है. सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 22 दिसंबर से आवेदन लिए जाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन विभाग में इस बारे में उहा पोह की स्थिति बनी हुई थी. किंतु अब सरकारी निर्देश लिखित रूप में आ जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement