खगडि़या. जिला परिषद के शिक्षा समिति की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ विद्यानंद दास ने की. बैठक में विभागीय कायार्ें की समीक्षा हुई. समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने छात्रवृत्ति,पोशाक राशि, मध्याह्न भोजन आदि योजनाओं का मासिक प्रतिवेदन समर्पित किया. समर्पित प्रतिवेदन का अवलोकन सदस्यों द्वारा किया गया. बैठक में दस सूत्री प्रस्ताव पर चर्चा किया गया जिसमें सदस्य मो एहसान नूरी, कुलदीप यादव, कृष्णादेव प्रसाद, सुधांशु आदि ने पोशाक राशि , छात्रवृत्ति राशि वितरण में जन प्रतिनिधि को प्रधानाध्यापक द्वारा नहीं बुलाये जाने की शिकायत किया. वहीं जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन में पदस्थापित कार्यरत शिक्षकों की सूची मांग किया गया. समिति के अध्यक्ष श्री दास ने डीइओ को 15 दिनों के अंदर समिति को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अध्यक्ष के कार्यालय के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
खगडि़या. जिला परिषद के शिक्षा समिति की बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ विद्यानंद दास ने की. बैठक में विभागीय कायार्ें की समीक्षा हुई. समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने छात्रवृत्ति,पोशाक राशि, मध्याह्न भोजन आदि योजनाओं का मासिक प्रतिवेदन समर्पित किया. समर्पित प्रतिवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement