प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र में भीषण ठंड के कारण जहां जन-जीवन थम सा गया है, वहीं प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर जिला पदाधिकारी के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में छुट्टी दिये जाने के निर्देश से बच्चों ने राहत की सांस ली है. लेकिन समाज की पिछली पंक्ति में गुजर बसर करने वाले गरीब नि:सहाय लोग ठंड से काफी परेशान हैं. उनका तो दिन बहुत मुश्किल से कट जाता है लेकिन रात काटना उनके लिए काफी कष्टप्रद है. शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका कहीं प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों से सरकारी स्तर पर काफी हंगामा होने के बाद थोड़ा सा लकड़ी दे दिया जाता है. वह ठंड को देखते हुए नाकाफी साबित होता है. मंगलवार को जहां दिन में एक बार भी सूर्य के दर्शन नहीं हो पाया वहीं बुधवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए ही सूर्य के दर्शन हो पाये. लेकिन ठंड में किसी प्रकार की कमी नहीं हुई. गोगरी निवासी शैलेंद्र कुमार पंकज, रणधीर कुमार पंकज, सुरेश कुमार पंकज, राकेश कुमार पंकज, जमालपुर के पंकज सिन्हा, भाजपा नेता पंकज निषाद, जदयू नेता हरिपुर निवासी पंकज सिंह, मथुरापुर निवासी पंकज मिश्रा आदि ने अलाव की मांग की है.
भीषण ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नदारद
प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र में भीषण ठंड के कारण जहां जन-जीवन थम सा गया है, वहीं प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर जिला पदाधिकारी के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान में छुट्टी दिये जाने के निर्देश से बच्चों ने राहत की सांस ली है. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement