अलौली : सुधा डेयरी का दूध ढोने वाले मिनी ट्रक के पलटने से मंगलवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी, वहीं एक अधेड़ घायल हो गये. अलौली थाना की पुलिस ने वृद्ध की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की पुष्टि करते हुए दारोगा रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक की पहचान सहसी गांव के गिद्धा निवासी 60 वर्षीय पुनीत शर्मा के रूप में की गयी है. वहीं घायल का नाम पुरन यादव (55 वर्षीय)है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुधा डेयरी में मिनी ट्रक (टाटा 407 गाड़ी नंबर बीइडब्लू 6169) प्रतिदिन सोनिहार से खगड़िया डेयरी दूध पहुंचाता था. मंगलवार को इचरुआ-घुरन डेरा के बीच नवटोलिया मुसहरी के पास वितरित दिशा से आ रही गाड़ी से निकलने के लिए जैसे ही साइड किया, गाड़ी गड्ढे में पलट गयी. इससे वृद्ध पुनीत शर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, वहीं अधेड़ पुरन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल पुरन यादव जमीन लिखवाने के लिए खगड़िया जा रहा थे. वहीं पुनीत शर्मा उसके साथ इसी काम में सहयोग करने के लिए जा रहा थे. दोनों लोग मिनी ट्रक पर गिद्धा गांव में सवार हुए थे.
* हादसे में घायल पुरन यादव जमीन लिखवाने के लिए खगड़िया जा रहा था
* मृतक पुनीत शर्मा उसी के साथ जाने के लिए ट्रक में हुआ था सवार