प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के गोगरी पंचायत के मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोला में भवन अभाव के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर गहरा असर पर रहा है. हाल यह है कि भवन अभाव के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठ शिक्षा ग्रहण करना पड़ता है. इसे देख गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी लगती है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में चार सौ बच्चे नामांकित हैं, तथा यहां वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. परंतु भवन के नाम पर यहां वर्षों पूर्व बने मात्र तीन छोटे-छोटे कमरे हैं. इसमें किसी तरह वर्ग छह, सात व आठ के बच्चों की पढ़ाई होती है. वर्ग एक से पांच तक के बच्चे बरामदे की फर्श पर बैठ पढ़ाई करते हैं. ऐसी सूरत में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अंदाजा लगना मुश्किल नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी तो बरसात के दिनों में होती है, जब बारिश की बौछार में बरामदा भींग जाता है और अधिक वर्षा होने पर बरामदे व प्रांंगण में पानी जमा हो जाता है. तब मजबूरन एक से पांच तक के बच्चों को छुट्टी देनी पड़ती है. स्थानीय लोगों के अनुसार विद्यालय में भवन की कमी को लेकर कई बार अधिकारियों को कहा गया, परंतु इस ओर ध्यान हीं नहीं दी जाती है. प्रधानाध्यापक जीवन झा कहते हैं कि विद्यालय में भवन की कमी के कारण परेशानी हो रही है. इसे लेकर अधिकारियों को जानकारी दी गई है. जमीन अभाव के कारण भवन निर्माण में बाधा आ रही है. इधर मुखिया वकील यादव कहते हैं, भवन को लेकर विभाग द्वारा समुचित पहल नहीं की जा रही है. जमीन की कमी है. नये सिरे से दो महल का भवन बनाया जा सकता है. या जमीन की कमी है तो जमीन अधिग्रहण करें.
BREAKING NEWS
बरामदे पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे
प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के गोगरी पंचायत के मध्य विद्यालय ब्राह्मण टोला में भवन अभाव के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर गहरा असर पर रहा है. हाल यह है कि भवन अभाव के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठ शिक्षा ग्रहण करना पड़ता है. इसे देख गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना बेमानी लगती है. जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement