प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के बोबिल फुलबडि़या गांव में पत्नी से बेवफाई करना पति को काफी महंगा पड़ा. पति के बेवफाई एवं प्रताड़ना से तंग आकर पीडि़त पत्नी ने जब अपने पति को अन्य लड़की के साथ देखा, तो लड़की के परिजनों से अपने ही पति की जम कर पिटाई करायी. इसके बाद स्थानीय पुलिस से शिकायत कर पति को गिरफ्तार भी करवा दिया. उक्त घटना रविवार को घटित हुई. जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह गांव के संतोष साह को उसकी पत्नी शोभा देवी ने अन्य लड़की के साथ घर में बातचीत करते देखा. गुस्से से आग बबूला हो पत्नी ने शोर-गूल मचाते हुए इसकी शिकायत लड़की के परिजनों से की. मामले से अवगत होकर उक्त लड़की के परिजनों ने आरोपी संतोष की जम कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले से अवगत हो चोटिल पति को हिरासत में लिया. आरोपी युवक की पत्नी ने पति के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर बतायी कि मेरे पति पहले भी एक शादी कर चुके हैं. इसके प्रताड़ना से तंग आकर जब पहली पत्नी घर छोड़ कर चली गयी, तो मेरे साथ दूसरी शादी की है. दो छोटे बच्चे भी हैं. बावजूद तिसरी शादी रचाने के लिए उक्त लड़की से काफी नजदीकी बढ़ा ली है. लड़की अपने ननिहाल आयी थी. वहीं युवक के परिजन शंका के कारण पत्नी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने की बात बता रहे हैं. गांव के सरपंच राजकुमार झा एवं ग्रामीणों ने पारिवारिक मामलों को सुलझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बन पायी. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि पीडि़त महिला के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने करायी मामला दर्ज
प्रतिनिधि, बेलदौरथाना क्षेत्र के बोबिल फुलबडि़या गांव में पत्नी से बेवफाई करना पति को काफी महंगा पड़ा. पति के बेवफाई एवं प्रताड़ना से तंग आकर पीडि़त पत्नी ने जब अपने पति को अन्य लड़की के साथ देखा, तो लड़की के परिजनों से अपने ही पति की जम कर पिटाई करायी. इसके बाद स्थानीय पुलिस से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement