बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र की सभी मृत नहरों के जीर्णोद्धार में खर्च हो रहे लाखों रुपये बेकार साबित हो रहे हैं. मालूम हो कि बोबिल के कम्हरैली हनुमाननगर के बीच जल संसाधन विभाग द्वारा नहर का जीर्णोद्धार किया गया. इस दौरान फसल लगे खेतों को काट दिया गया.
जलापूर्ति की आस में किसानों ने नुकसान भी सह लिया. फिर भी स्थिति यथावत बनी है. लोग पटवन के लिए परेशान रहे. बोबिल सीमा से चोढ़ली तक बनी नहरों की उड़ाही विभाग द्वारा धीमी गति से कराया जा रहा है. लोगों ने नहर में पानी छोड़ने की मांग की है. किसानों ने डीएम से इस समस्या पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई करने की मांग की.