17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौली पंचायत में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन वर्षीय बालक को मारी ठोकर, गयी जान

अलौली : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली पंचायत के पुस्तकालय चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तीन वर्षीय बालक को ठोकर मार दिया. बालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. बालक मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के नवटोलिया निवासी जितेंद्र साहू के 3 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया जा रहा है. अमन […]

अलौली : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली पंचायत के पुस्तकालय चौक के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने तीन वर्षीय बालक को ठोकर मार दिया. बालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. बालक मोरकाही थाना क्षेत्र के रसौंक पंचायत के नवटोलिया निवासी जितेंद्र साहू के 3 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया जा रहा है. अमन अलौली में नाना जामुन शाह के घर पर रहता था. अमन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही अलौली थानाध्यक्ष संजय विश्वास दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद परिजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिय गया है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
सड़क हादसे में जख्मी वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
पसराहा. थाना क्षेत्र के तेलियाबथान बजरंगबली स्थान के समीप खेत से लौट रहे एक वृद्ध को मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया था. जिसके कारण वृद्ध जख्मी हो गया. जख्मी वृद्ध को अस्पताल में भरती कराया.
जहां जख्मी वृद्ध की मौत हो गयी. मालूम हो कि तेलियबथान निवासी 65वर्षीय जगदीश मंडल खेत में लगे फसल देखकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान भरतखंड की ओर आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें