12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलदौर में नहीं, खगड़िया में बनेगा जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास

बेलदौर के पनसलवा में प्रस्तावित जमीन पर अब नहीं होगा छात्रावास निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने चिह्नित जमीन निर्माण से खड़े किये हाथ निगम के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र भेज कर छात्रावास निर्माण के लिये मांगी दूसरी जमीन खगड़िया : अब बेलदौर के पनसलवा में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण […]

  • बेलदौर के पनसलवा में प्रस्तावित जमीन पर अब नहीं होगा छात्रावास निर्माण
  • बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने चिह्नित जमीन निर्माण से खड़े किये हाथ
  • निगम के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र भेज कर छात्रावास निर्माण के लिये मांगी दूसरी जमीन
खगड़िया : अब बेलदौर के पनसलवा में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण नहीं होगा. निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बेलदौर की चिह्नित जमीन पर छात्रावास निर्माण के लिये अनुपयुक्त बताते हुए डीएम को पत्र भेजा है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में बेलदौर में चिह्नित जमीन पर छात्रावास निर्माण में आने वाली दिक्कतें के बारे में जिक्र करते हुए कई कारण गिनाये गये हैं.
जिसके बाद डीएम ने नये सिरे से छात्रावास निर्माण के लिये जमीन की खोज कर प्रस्ताव देने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया है. डीएम ने बताया कि छात्रावास निर्माण के लिये शहर के जेएनकेटी विद्यालय के समीप दो एकड़ जमीन की खोज कर जल्द ही एक प्रस्ताव बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को भेज दिया जायेगा.
छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रति माह मिलेगा 1000 रुपये व 15 किलो अनाज . बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड इस भवन की कार्य एजेंसी है. अति पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण के लिये पहले बेलदौर के पनसलवा में हाइस्कूल परिसर में जमीन चिह्नित किया गया था.
जिस पर कार्य एजेंसी ने छात्रावास निर्माण करने से हाथ खड़े कर दिये जाने के बाद शहरी क्षेत्र में नये सिरे से जमीन की खोज की जा रही है. बताया जाता है कि इस छात्रावास में रहने वाले छात्रों को प्रतिमाह एक हजार रूपए व 15 किलो अनाज दिया जाएगा.
रूपए छात्रों के बैंक खाते में विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बनाये जा रहे 100 बेड वाला इस छात्रावास भवन का निर्माण किया जायेगा. करीब दो करोड़ की लागत से दो मंजिले इस भवन में टाईल्स सहित मुख्य गेट आदि का निर्माण किया जायेगा.
कर्पूरी ठाकुर छात्रावास भवन पूर्ण होने के बाद इसे कल्याण विभाग को हस्तगत कराया जाएगा. कल्याण विभाग द्वारा इस छात्रावास में रहने के लिए छात्रों से आवेदन प्राप्त कर तकरीबन 100 छात्रों को इसमें रहने की अनुमति दिया जाएगा.
बेलदौर के पनसलवा में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण के लिये जमीन चिह्नित किया गया था. कार्य एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने उक्त जमीन को छात्रावास के लिये अनुपयुक्त बताते हुए दूसरी जमीन देने के लिये पत्र भेजा है. जिसके आलोक में शहर के जेएनकेटी विद्यालय के समीप जमीन चिह्नित कर जल्द ही छात्रावास निर्माण के लिये नया प्रस्ताव भेजा जायेगा.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.
छात्रावास में रहेंगे 100 छात्र
इस छात्रावास में सौ छात्र एक साथ रहकर पठन पाठन करेंगे. अति पिछड़ा वर्ग को छात्रों को रखने के लिए कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र देकर आवेदन प्रपत्र में छात्रों की सूची की मांग की जायेगी. डीएम की अध्यक्षता में छात्रों का छात्रावास में रहने के लिए चयन किया जायेगा. खासकर ऊपरी कक्षा वाले छात्रों को छात्रावास में रहने की वरीयता दी जाएगी.
केवल अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मिलेगा मौका
जननायक कर्पूरी छात्रावास में केवल अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को ही रहने का मौका मिलेगा. अन्य वर्ग के बच्चे इसमें नहीं रह सकते हैं. बताया जाता है कि प्रावधान के अनुसार इस छात्रावास में केवल अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों के ही रहने की व्यवस्था रहेगी.
पिछड़े वर्ग के छात्रों को अभी किराए पर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है. जिससे ग्रामीण इलाकों से आनेवाले छात्रों के लिए काफी परेशानी होती है. इस छात्रावास के बनते ही छात्रों को रहने के साथ अन्य सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें