चौथम : सुपौल में पदस्थापित जेलर भजन दास के बंद घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना चौथम थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है. सूचना पर पहुंची चौथम पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. चोरों ने घर व मेन गेट का आठ ताला तोड़कर एक लाख नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात, कपड़े आदि की चोरी कर ली.
Advertisement
सुपौल में पदस्थापित जेलर के चौथम स्थित घर से लाखों की चोरी
चौथम : सुपौल में पदस्थापित जेलर भजन दास के बंद घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना चौथम थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव की है. सूचना पर पहुंची चौथम पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. चोरों ने घर व मेन गेट का आठ ताला तोड़कर एक लाख […]
घटना के संबंध में सुपौल जेल के जेलर भजन दास ने बताया कि वह सपरिवार सुपौल में ही रहते हैं. गत 18 दिसंबर को ही वह गांव से सुपौल गये थे. मंगलवार को ग्रामीण महिला द्वारा सूचना मिली कि उसके घर में चोरी की घटना हुई है. इसके बाद जब वह रात को अपने घर आये तो घर के मेन गेट सहित सभी घरों का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था.
जेलर ने बताया कि चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा, फिर घर के मेन गेट का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया. इसके बाद छह घरों का ताला तोड़ दिया. चोरों ने घर में मौजूद दो गोदरेज सहित सभी बक्से, अलमीरा आदि का भी ताला तोड़ दिया.
जेलर ने बताया कि चोरों ने पलंग के बॉक्स में रखे एक लाख नकद सहित 6 तोला सोना का जेवरात (कीमत लगभग दो लाख 40 हजार), लगभग 57 हजार रुपये का चांदी का जेवरात, एक लाख रुपये का कीमती कपड़े, 43 इंच का एलसीडी आदि की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने घरों में रखे चीजों को तितर-बितर कर दिया. जेलर का घर एनएच 107 के किनारे में है.
पहले भी जेलर के घर हो चुकी है चोरी की घटना
जेलर के घर पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. जेलर ने बताया कि मार्च 2017 में भी उनके घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने नकदी सहित लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात, कपड़े आदि की चोरी कर ली थी. इस घटना में बाद में कुछ चोरों को जेल का भी हवा खानी पड़ी थी.
लेकिन समान की बरामदगी अबतक नहीं हो सकी. इधर, थानाध्यक्ष नीलेश कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की. थानाध्यक्ष ने बताया कि खोजी कुत्ता की मदद से चोरों को पकड़ने के लिये छानबीन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement