बेलदौर : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण के तहत सीएम नीतीश कुमार चार जनवरी शनिवार को 12 बजकर 15 मिनट पर जिले के तेलिहार स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जीर्णोद्वार किये हुऐ बैसी जलकर का अवलोकन एवं जागरूकता सभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम की अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गयी है.
Advertisement
तेलिहार में बै सी जलकर का जायजा लेंगे सीएम
बेलदौर : जल जीवन हरियाली यात्रा के छठे चरण के तहत सीएम नीतीश कुमार चार जनवरी शनिवार को 12 बजकर 15 मिनट पर जिले के तेलिहार स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जीर्णोद्वार किये हुऐ बैसी जलकर का अवलोकन एवं जागरूकता सभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम की अधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गयी है. हालांकि […]
हालांकि बीते एक पखवाड़े पूर्व से उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंके हुए है. डीएम, डीडीसी के नेतृत्व मे संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा कर सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने में जुटे हुऐ हैं. तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 दुल्हन की तरह सजाया संवारा जा रहा है. सभी विभाग के पदाधिकारी अपने अपने कार्यों को युद्ध स्तर पर करने में लगे हुए हैं.
सीएम के आगमन को ले जल, जीवन और हरियाली की सफलता पर कार्यशाला
गोगरी. चार दिसम्बर को जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर बेलदौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा. जिसको लेकर जीविका समूह के द्वारा महेशखूंट में जल जीवन-हरियाली के नाम से विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा महेशखूंट स्थित कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला में इस हरियाली अभियान को सफल बनाने की अपील की.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर यह निर्णय लिया गया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने एवं जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जायेगा. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह के द्वारा कम से दो वृक्ष एवं एवं प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की दीदी के द्वारा एक वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे पूर्ण करवाने का दृढ़ संकल्प लिया गया.
बैठक कर डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
गुरुवार को सीएम कार्यक्रम स्थल पर डीएम अनिरुद्ध कुमार, एसपी मीनू कुमारी, डीडीसी रामनिरंजन सिंह, एसडीओ गोगरी सुभाष चंद्र मंडल, डीसीएलआर मोहम्मद मुस्तकीम, डीएसपी गोगरी पीके झा ,डीएसपी सदर आलोक रंजन समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में अधिकारियों ने अधिनस्थ पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर सभी को टास्क सौंपा. बैठक के दौरान अधिकारियो ने अधीनस्थ कर्मी को कार्यों का बंटवारा कर पूरी जिम्मेवारी से उसे पूरा करने को निर्देशित किया. वही बैठक मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी मीनू कुमारी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ शनिवार को करीब 9 बजे तक सभा स्थल पर पहुंच जाने की बात कही.
विदित हो कि सात निश्चय योजना के तहत तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 6 में करीब 99 घर में नल जल लगाया गया और बचे स्थानों पर लगाया जा रहा है. वही बैसी जलकर के चारों तरफ पौधारोपण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जबकि सभा मंच को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया. सभा मंच समीप दर्शक दीर्घा को लेकर बेरी कैटिंग एवं कारपेटिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement