बलिया बेलौन : थाना क्षेत्र के बिदेपुर में सोमवार शाम फाइनेंस कर्मी के साथ दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 47500 रुपये लूट लिये. लूट की घटना के बाद सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गया.
Advertisement
बिदेपुर में फाइनेंसकर्मी से बदमाशों ने 47500 लूटे
बलिया बेलौन : थाना क्षेत्र के बिदेपुर में सोमवार शाम फाइनेंस कर्मी के साथ दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 47500 रुपये लूट लिये. लूट की घटना के बाद सभी अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार पुलिस बल के […]
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार भैलागंज निवासी ब्रजेश कुमार भारत फाइनेंस इन्कलुजर लिमिटेड बैंक की राशि खाता धारकों से वसूल कर लौट रहा था. दो बाइक में चार अपराधियों ने आगे आकर रोकने के बाद पिस्टल देखा कर बैग की तलाशी लेकर रखा हुआ रुपये लेकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया.
घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ पंकज कुमार घटना स्थल पहुंच कर कई जगह छापेमारी करने के बाद सुधानी, तेलता, कदवा, सालमारी थाना की पुलिस को जांच अभियान चलाने का आदेश दिया. बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. वह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच करने के बाद कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए वाहनों की जांच किया.
एसडीपीओ ने बताया की मामले का शीध्र उद्भेदन करने के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया की पूर्व में इसी कर्मी से लूट की घटना हुई थी. उस समय इसे कहा गया था कि जब भी खाता धारकों से राशि लेकर लौटने पर थाना में इसकी सूचना आवश्यक देंगे, ताकि सुरक्षा प्रदान किया जायेगा. कोई भी प्राइवेट बैंककर्मी या फाइनेंस कंपनी ऐसा नहीं कर रहा है. भविष्य में ऐसा न हो शीघ्र कर्मियों के साथ बैठक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement