बेटी को बदमाशों से बचाने की कोशिश की, तो
नारायणपुर : गड़िया जिले के मानसी थानांतर्गत महदा की एक महिला (उम्र करीब 35 वर्ष) के साथ छह युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. ग्रामीणों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को नारायणपुर पीएचसी में भरती कराया.
पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच नहीं करायी और कहा दिया कि महिला के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. महिला अपने दो पुत्र व पुत्री के साथ नारायणपुर स्टेशन पर उतरी और नारायणपुर स्टैंड से अपने मायका पसराहा थाना क्षेत्र स्थित बेला भरतखंड जाने के लिए ऑटो पकड़ने के लिए मध्य विद्यालय बालक मधुरापुर के पास टेंपो स्टैंड पहुंची.
वहां ऑटो उपलब्ध नहीं होने पर पुत्र ऑटो की खोज में निकला. अकेली बैठी महिला व लड़की को देख छह युवक वहां पहुंचे और पुत्री के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध करने पर उचक्के लड़की की मां को पास स्थित गंगा नदी की ओर ले गये. यह देख महिला की पुत्री शोर मचाने लगी. उसकी शोर सुन कर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने भवानीपुर पुलिस को मामले की सूचना दी.
मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, जमादार मन्नू शर्मा, पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को खोजने लगे. खोजबीन में महिला गंगा किनारे नग्न अवस्था में मिली. पास में उसका कपड़ा भी पड़ा हुआ था.
महिला के पुत्र ने बताया कि वह लुधियाना में पेंटर का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता है. तीन वर्ष पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो गयी. पिता की मृत्यु होने के बाद मां विक्षिप्त हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि महिला को नाव पर ले जाकर युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और नग्न अवस्था में गंगा किनारे छोड़ भाग गये. इस बाबत थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि महिला विक्षिप्त है. मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच नहीं करायी है.