22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

हसनगंज : हसनगंज थाना में बुधवार को दुर्गापूजा दशहरा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के सभी हिस्सों में शांति पूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न कराने का लक्षग रखा गया […]

हसनगंज : हसनगंज थाना में बुधवार को दुर्गापूजा दशहरा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के सभी हिस्सों में शांति पूर्ण तरीके से पूजा सम्पन्न कराने का लक्षग रखा गया है. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से विचार विमर्श किया गया. इसके उपरांत बीडीओ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पूजा में विशेष रूप से सुरक्षा, आपसी शौहार्द, सम्प्रदायिक, मेल मिलाप के साथ पूजा मनायें.

साथ ही मेला में हुड़दंगियों व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्ति की पहचान कर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें. विशेष रूप से बैठक का लक्ष्य आपसी प्रेम के साथ पूजा सम्पन्न करना है. इसके बावजूद सभी पूजा पंडालों के कमेटी सदस्य को अनुमंडल से आदेश लेने होगें. पूजा में अश्लील गाना बजाना नियम विरुद्ध होगा. साथ ही मेले में आग, भगदड़, बिजली आदि खतरों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
मेले में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मुख्य सड़क पर जाम से बचने के लिए परिवहन का अलग रूट रखना है. इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख मो अजीमुद्दीन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, एएसआई हारुन हक़, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रीलाल उरांव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नंदनी विश्वास आदि समिलित थे.
कदवा के खेमपुर में करेंट से मिस्त्री घायल
कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में बिजली ठीक करने के दरम्यान विद्युत स्पर्शा घात लगाने से एक बिजली मिस्त्री चमकलाल मिस्त्री घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया गया. जो खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें