खगड़िया : ट्रेन में मोबाइल छीनने के दौरान बुधवार को अपराधियों से झड़प में नेपाल के धापा जिला निवासी मैनलाल यादव के 20 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार चलती ट्रेन से गिर गया. रेलवे ट्रैक पर बेहोश नेपाल के युवक को स्थानीय ई रिक्शा चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तब जाकर उसकी जान बच पायी. घायल रितेश ने बताया कि लुधियाना से सहरसा के लिए जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर अपने घर जा रहा था.
मोबाइल छीन रहे बदमाश से झड़प, ट्रेन से गिरकर युवक घायल
खगड़िया : ट्रेन में मोबाइल छीनने के दौरान बुधवार को अपराधियों से झड़प में नेपाल के धापा जिला निवासी मैनलाल यादव के 20 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार चलती ट्रेन से गिर गया. रेलवे ट्रैक पर बेहोश नेपाल के युवक को स्थानीय ई रिक्शा चालक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. तब जाकर […]
बुधवार को जैसे ही खगड़िया रेलवे स्टेशन से ट्रेन मानसी के लिए खुली, इसी दौरान पूर्वी केबिन ढाला के समीप अपराधियों ने जितेश से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई. इस बावत पूछने पर जीआरपी थानाध्यक्ष एएन दूबे ने कहा कि इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement