17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में वाहन चेकिंग करने सड़क पर उतरीं एसपी

खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी गुरुवार को खुद वाहन चेकिंग करने के लिये सड़क पर उतर गयी. रेल ओवरब्रिज पर घंटो वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जांच के दौरान उचित कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाले से जुर्माने की राशि वसूली गयी. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में चार घंटे […]

खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी गुरुवार को खुद वाहन चेकिंग करने के लिये सड़क पर उतर गयी. रेल ओवरब्रिज पर घंटो वाहनों के कागजातों की जांच की गयी.

जांच के दौरान उचित कागजात प्रस्तुत नहीं करने वाले से जुर्माने की राशि वसूली गयी. पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि जिले में चार घंटे तक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रेल ओवरब्रिज, नगर थाना, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र, गोगरी थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर वाहनों की जांच की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान लोगों को रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी गयी. जब तक वाहन चालक सजग नहीं रहेंगे. तब तक दुर्घटनाएं होती रहेगी. एक्सचेंज चौक के समीप एमभीआई गौतम कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी. एमभीआई द्वारा तीन दर्जन से अधिक वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूला गया.
डीएल को ले आवेदनों की संख्या बढ़ी
एमवी एक्ट में संसोधन के बाद ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन करने वाले के खिलाफ फाइन में भारी वृद्धि से हड़कंप सा मच गया. नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन भगा रहे दर्जनों चालकों से लाखों रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गए हैं. बता दें कि इन चार दिनों में जांच के दौरान बगैर हेलमेट/ड्राइविंग/लाइसेंस/वाहनों के कागजात/परमिट/प्रदूषण एवं ओवरलोडिंग चल रहे वाहनों से जारी हुए नई अधिसूचना के हिसाब से जुर्माने की राशि वसूल की गई.
सख्ती का असर सड़क से लेकर परिवहन कार्यालय के लाइसेंस काउंटर, प्रदूषण जांच केन्द्र, इंसोंरेंस कार्यालय एवं हेलमेट दुकानों पर भी भी दिखने लगा है. डीटीओ पुरुषोत्तम ने बताया कि ड्राइविंग लाईसेंस के आवेदनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. कई गुणा अधिक फाइन भरने के डर से वाहन चालक/मालिक अपने वाहनों के कागजात दुरुस्त करने में लग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें