30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे कला मंच व घटिया सड़क निर्माण के विरोध में महेशखूंट-अगुवानी पथ जाम

पसराहा : बार बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं रुकते देख ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मंगलवार को महेशखुंट अगुवानी मुख्य सड़क को आलम बाजार मड़ैया जाम कर युवाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं ने […]

पसराहा : बार बार उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद भी विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार नहीं रुकते देख ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. मंगलवार को महेशखुंट अगुवानी मुख्य सड़क को आलम बाजार मड़ैया जाम कर युवाओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.

सड़क जाम का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश्वर दास ,जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव,देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुमार गौरव, छात्र राजद नेता वीरबल यादव, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष श्रवण यादव,कारे यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने किया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर अधूरे कला मंच का काम शुरू कर दिया जायेगा.
जबकि घटिया सड़क निर्माण के दोषी संवेदक एवं जेइ के विरुद्ध कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी को लिखा जायेगा. पंचायती राज पदाधिकारी के आश्वासन पर दो घंटे से अधिक समय के बाद आंदोलनकारी जाम हटाने को राजी हो गये. मड़ैया से अररिया जाने वाली सड़क इसी वर्ष बना और बनने के साथ ही टूट गयी. इससे लोगों में खासा गुस्सा व्याप्त है.
लोगों ने कहा कि जेइ की मिलीभगत से निर्माण कार्य में धांधली की गयी है. जिसके कारण सड़क का यह हाल है. जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. आंदोलनकारियों की मुख्य मांगों में अधूरे कला मंच का शीघ्र निर्माण व मड़ैया अररिया सड़क निर्माण में गड़बड़ी में संलिप्त जेइ व संवेदक पर कार्रवाई शामिल है.
बार-बार बहाना बना रहे संवेदक बने पूर्व नाजिर
परबत्ता प्रखंड के देवरी पंचायत के अररिया गांव स्थित पांच वर्षों से अधूरे कला मंच को पूरा करने के लिये पांच वर्षों से संवेदक सह पूर्व नाजिर बहानेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा स्वीकृत मड़ैया अररिया सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर भी ग्रामीण आक्रोशित थे. इससे पूर्व सोमवार को अररिया के दर्जनों ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परबत्ता पहुंचकर अधूरे कला मंच को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था.
मंगलवार को अररिया के सैकड़ों युवा एकत्रित होकर महेशखुंट अगुवानी मुख्य सड़क को आलम बाजार मड़ैया में जाम कर दिया. एंबुलेंस एवं दूध वाहन जैसे इमरजेंसी सेवाओं को रास्ता देकर जाम से अलग रखा. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अररिया गांव स्थित पांच वर्षों से कला मंच का निर्माण अधूरा है. अब तो कला मंच पूरा बनने से पहले ही गिरने के कगार पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें