गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर में शनिवार की सुबह पांच बजे मॉर्निंग वाक कर रही छात्राओं के साथ दो युवकों ने हथियार दिखा कर छेड़खानी की. छात्रा की ओर से विरोध करने पर मनचले युवकों ने बेल्ट से पिटाई कर दी.
घटना शनिवार के सुबह मुश्कीपुर बगीचे में पांच बजे की है. घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले मुश्कीपुर बगीचे में आधा दर्जन मनचले भाग निकले. इधर पीड़ित छात्रा ने गोगरी थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के गोरैया बथान निवासी किशन मंडल का पुत्र सचिन कुमार और एक अन्य पर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी दो छात्राएं बगीचा में टहल रही थी.
इसी दौरान मुश्कीपुर बगीचा में सुनसान जगह पाकर गोरैया बथान निवासी किशन मंडल का पुत्र सचिन कुमार और एक अन्य मनचलों ने छात्राओं को हथियार दिखा कर पहले डराया धमकाया. इसके बाद अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए छेड़खानी की. लड़कियों ने इसका विरोध किया, तो मनचलों ने बेल्ट से पिटाई कर दी.