खगड़िया : सदर प्रखंड के सोनमनंकी रोड स्थित फरकिया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पंप के डीलरों ने भाग लिया. बैठक में रविवार की देर रात मां कात्यायानी पेट्रोल पंप के संचालक डा. सलील से 13.40 लाख रुपये लूट की घटना पर चर्चा की गयी. एसोसिएशन के जिला सचिव कुमार रंजन पप्पू ने कहा कि पेट्रोल पंप डीलर द्वारा दिन-रात जनता की सेवा किया जाता है.
Advertisement
पेट्रोल पंप के पास तेज हो रात्रि गश्ती
खगड़िया : सदर प्रखंड के सोनमनंकी रोड स्थित फरकिया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी पेट्रोल पंप के डीलरों ने भाग लिया. बैठक में रविवार की देर रात मां कात्यायानी पेट्रोल पंप के संचालक डा. सलील से 13.40 लाख रुपये लूट की घटना पर चर्चा की गयी. […]
उचित सेवा करने के बावजूद इस तरह की घटना पेट्रोल पंप डीलर के साथ होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा. साथ ही प्रशासन से उनका आग्रह है कि लूटे हुए रकम की यथाशीघ्र रिकवरी हो. उन्होंने मुख्य अपराधी अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
बैठक के बाद एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने सचिव कुमार रंजन उर्फ पप्पु के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि रात्री में पेट्रोल पंप पर पुलिस द्वारा गस्ती करायी जाय. एवं पंप पर रखे रजिस्ट्रर पर गस्ती दल द्वारा समय और तिथि अंकित किया जाय.
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर किसी तरह की घटना होने पर संबंधित थाना द्वारा अविलंब कार्रवाई की जाय. पेट्रोल पंप संचालक संजीव प्रकाश ने एसपी से अनुरोध किया कि पेट्रोल पंप से नगदी बैंक तक ले जाने के क्रम में सुरक्षा मुहैया कराया जाय. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया जाय.
बैठक में आनंद मोहन, विष्णु बजाज, मधुकर खंडेलिया, सुरेन्द्र नारायण यादव, पंकज कुमार, गगन कुमार, गोपाल सौहेल अहमद, युवराज शंभु आदि ने भाग लिया. मालूम हो कि पेट्रोल पंप संचालक से राशि लूटने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपित बिट्टू कुमार पुलिस गिरफ्त से अभी भी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement