बेलदौर : थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड संख्या 12 बीराघाट मुसहरी की एक महादलित महिला की मौत ठनका गिरने से हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे उक्त महादलित टोले के दुखन सादा की 30 वर्षीय पत्नी शिरोमणी देवी समीप के बहियार में जलावन चुन रही थी. इसी क्रम में गरज से साथ आसमान में बिजली कड़की व बारिश शुरू हो गयी.
Advertisement
जलावन चुनने गयी महिला की वज्रपात से मौत
बेलदौर : थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के वार्ड संख्या 12 बीराघाट मुसहरी की एक महादलित महिला की मौत ठनका गिरने से हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे उक्त महादलित टोले के दुखन सादा की 30 वर्षीय पत्नी शिरोमणी देवी […]
संभावित खतरे को भांप उक्त महिला भागने लगी. लेकिन आसमान से मौत बनकर गिरी वज्रपात इसके पीठ को छूते धरती में समा गयी. ठनका से गंभीर रूप से झुलसी महिला को आसपास के लोग आनन फानन में इलाज के लिए ले जा रहे थे. लेकिन पीड़िता ने रास्ते में ही दम तोड़ दी. महिला की मौत हो जाने की खबर सुनकर परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. घटना की सूचना पंसस प्रतिनिधि राजीव सहनी ने पुलिस को दी.
सूचना पर तत्काल जीरोमाईल पिकेट प्रभारी कृष्णा कुमार एवं एसआई मो मनीर हुसैन घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. वही पीड़ित परिजन को ढाढ़स बंधाने पहुंचे प्रखंड प्रमुख विकास कुमार , बेला नोवाद सरपंच शशि शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव, धनंजय यादव, समेत दर्जनों ग्रामीण ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की.
इधर पसराहा में बुधवार को तेज आंधी बरसात के साथ ठनका गिरने से दर्जन भर से अधिक गाय भैंस की मौत हो गयी है. परबत्ता थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में ठनका की चपेट में आने से गाय भैंस की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव के सुजीत यादव का तीन भैंस, पंकज यादव का तीन भैंस एवं ऋषि यादव का तीन भैंस एवं जालीम यादव का एक गाय एवं भैंस की मौत ठनका गिरने से हुई है.
सभी किसानों का भैंस बहियार में था. दोपहर बाद ठनका की चपेट में आने से मौत हुई है. वहीं थाना क्षेत्र के नयागांव में भी विधान चौधरी के चार गाय की मौत ठनका से हुई है. जबकि मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में पीपल के पेड़ गिरने से विनोद यादव के गाय की मौत हुई है. प्राकृतिक आपदा में अब तक कुल 16 गाय भैंस की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement