खगड़िया/गोगरी : जिले में तैनात पुलिस के जवानों व पदाधिकारियों ने शराब का सेवन नहीं करने का शपथ लिया. सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने जवानों को शपथ दिलाया.
Advertisement
पुलिस जवानों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ
खगड़िया/गोगरी : जिले में तैनात पुलिस के जवानों व पदाधिकारियों ने शराब का सेवन नहीं करने का शपथ लिया. सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने जवानों को शपथ दिलाया. वहीं गोगरी स्थित थाना परिसर में सोमवार को शराब का सेवन न करने का गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों […]
वहीं गोगरी स्थित थाना परिसर में सोमवार को शराब का सेवन न करने का गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई. एसडीपीओ के कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाते हुए डीएसपी पीके झा ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी शराब के किसी भी तरह की गतिविधि में शामिल नहीं होंगे.
शराब से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि शराब मामले में जिनकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. नौकरी अवधि में शराब मामले में संलिप्तता पर नौकरी जा सकती है. जेल जाना पड़ेगा. डीएसपी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी लागू है और इसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी पुलिस की है.
पुलिस अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. शराब पीने वालों से लेकर बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. कहा कि शराब मामले में कई पुलिसकर्मियों को नौकरी गंवानी पड़ी है. गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ ज्ञानचंद्र प्रसाद, नासिर खान, महेश शर्मा, रंजन झा, संजीव कुमार, मकेश्वर प्रसाद सहित सभी पुलिस पदाधिकारी ने शपथ ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement