- सड़क दुर्घटना में मौत से गुस्साये लोगों ने चार घंटे तक सड़क किया जाम
- टेंपो व ट्रैक्टर में टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत
- एक ही परिवार के सभी लोग हादसे का हुए शिकार
- परिजनों ने शव को रखकर किया घंटों जाम, मुआवजे को लेकर कर किया हंगामा
- डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझा कर कराया शांत
Advertisement
शादी की खुशी मातम में तब्दील, सड़क हादसे ने लील ली दो लोगों की जिंदगियां
सड़क दुर्घटना में मौत से गुस्साये लोगों ने चार घंटे तक सड़क किया जाम टेंपो व ट्रैक्टर में टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही हुई मौत एक ही परिवार के सभी लोग हादसे का हुए शिकार परिजनों ने शव को रखकर किया घंटों जाम, मुआवजे को लेकर कर किया हंगामा डीएसपी के नेतृत्व […]
पसराहा : कौन जानता था कि शादी की खुशी कुछ ही पल में मातम में बदलने वाली है. किसी ने नहीं सोचा होगा कि कुछ पल पहले तक हंसता खेलता परिवार मातम में डूब जायेगा. खुशी की जगह चीत्कार नजर आने लगेगी. सोमवार को शादी समारोह से लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसके बाद मानों, शादी की खुशी में डूबे पूरे परिवार को अचानक गम के माहौल में चला गया.
रविवार को कबेला में शादी समारोह से खुशी पूर्वक लौट रहे अरुण मंडल एवं उसके भतीजी मीरा देवी को क्या पता था कि अगले पल उनका मौत से सामना होने वाला है. इस घटना में दो की मौत एवं चार अन्य के घायल होने से बिहपुर मरवा में शौक की लहर दौड़ गयी.वहीं परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला में भी रिश्तेदार के यहां मातमी सन्नाटा पसर गया है. दोनों जगह से आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने इलाज में देरी व मुआवजे को लेकर सड़क पर शव रखकर हंगामा किया.
डीएसपी पीके झा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाया. इस दौरान चार घंटे तक सड़क जाम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि भरतखंड ओपी क्षेत्र के14 नंबर रोड स्थित गैस एजेंसी के समीप सोमवार को ऑटो व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये.
चार घंटे बाद टूटा जाम, फिर आवागमन हुआ चालू
पसराहा. ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमालपुर भरतखंड पथ पर चार घंटे तक सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. मौके पर डीएसपी पीके झा, सीओ चन्द्रशेखर सिंह, भरतखंड ओपी अध्यक्ष, पसराहा, मड़ैया थानाध्यक्ष के प्रयास से करीब चार घंटे बाद आक्रोशित लोगों को सड़क से हटाया गया. सीओ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मौत के शिकार लोग भागलपुर जिले के हैं. इसलिये तुरंत मुआवजा नहीं दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement