खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत स्थित पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में किसानों को खरीफ 2019-20 में जीरो टिलेज, श्री विधि, तनाव रोधी धान एवं अन्य खरीफ फसल की नई तकनीकी की जानकारी दी गयी. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच देवनन्दन साह ने की. चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना तथा डीजल अनुदान योजना के बारे में ऑनलाइन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी किसानों को दी.
Advertisement
चौपाल में किसानों को दी गयी आधुनिक खेती की जानकारी
खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत स्थित पंचायत भवन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में किसानों को खरीफ 2019-20 में जीरो टिलेज, श्री विधि, तनाव रोधी धान एवं अन्य खरीफ फसल की नई तकनीकी की जानकारी दी गयी. किसान चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच देवनन्दन साह ने की. चौपाल में […]
कृषि समन्वयक मनीष रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि योजना में क्रमशः किसान पंजीकरण,लगान रसीद,मोबाइल नम्बर साथ ही अपने नाम से किसानों को जमीन नहीं रहने के उपरांत सरपंच द्वारा निर्गत वंशावली लगाकर योजना का लाभ ले सकेंगे. कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि डीजल अनुदान योजना के लाभ के लिये किसानों को किसान पंजीयन संख्या और नजदीक के पेट्रोल पम्प से खरीदे गये डीजल का कम्प्यूटराइज डीजल कूपन होना चाहिए.
इस मौके पर किसान सलाहकार अंकेश कुमार, पुलकित भारती, वार्ड सदस्य राजाराम यादव, रंजन साह, अशोक यादव, विनोद पासवान, दयाशंकर साह, भूमि यादव, सीयाराम सिंह, मुन्ना चौधरी, संजय चौधरी, भोला सिंह, नारायण यादव तथा जवाहर यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.
चौथम में लगाया गया कृषि चौपाल: चौथम. प्रखंड क्षेत्र के ठुठी मोहनपुर पंचायत में कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल की अध्यक्षता मुखिया पार्वती देवी ने किया. वहीं किसान सलाहकार अमृतेश कुमार ने किसानों को खेती करने के नये गुर सिखाये.
साथ ही पंचायत में संचालित होने वाले योजना की जानकारी, श्री विधि तकनीक से धान की बुआई व प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया. मौके पर कृषि समन्यवयक संजय कुमार सिंह, पंसस अनिल कुमार सिंह, किसान कमल किशोर सिंह, रंजन कुमार, अमर कुमार, श्यामसुंदर महतो, दूरो देवी, बेबी देवी सहित कई किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement